रविवार, मई 25, 2008
गुरूत्व के कारन वस्तुओं का नीचे की और गिरना
गुरुत्व के कारन वस्तुएं ऊपर से नीचे की और गिरती हैं.इसी तरह ईमानदारी और बेईमानी भी ऊपर से नीचे की और आती हैं/यदि उपरी स्तर पर इमानदारी होगी तो निचले स्तर पर इमानदारी अपने आप आएगी/ सर्व शिक्षा अभियान भ्रस्ताचार की भेंट गया ऐसी रिपोर्टें हैं/इस अभियान मैं प्राईमरी या हायेरseकेंदरी का कोई शिक्षक नकद लें देन मैं नही था/ फिर अखबार नवींसो ने जो राशी भ्रस्ताचार के भेंट गई बताया है वह ऊपर के हथं मैं गई या निचे के हाथों मैं /पकी तोर पर वह उपरी हातों से होती, शिक्षक से भिन्न किसी दुसरे हाथों तक पहुँची होगी/
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
1 टिप्पणी:
गुरुत्व की बड़ी अच्छी व्याख्या की है आपने. एंटी मैटर की तरह, कहीं एंटी ग्रेविटी भी है क्या?
एक टिप्पणी भेजें